दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Tata Power and Anand Group Deal: टाटा पावर और आनंद ग्रुप आए साथ, 4.4 मेगावाट की सौर परियोजना करेंगे स्थापित - टाटा पावर और आनंद ग्रुप की डील

टाटा पावर की इकाई Tata Power Renewable Energy Limited (TPREL) ने आनंद समूह के साथ एक डील की है. जिसके तहत टीपीआरईएल Anand Group के लिए 4.4 मेगावाट की सौर परियोजना स्थापित करेगी.

Tata Power and Anand Group Deal
टाटा पावर और आनंद ग्रुप डील

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 6:56 AM IST

नयी दिल्ली : टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने वाहन के पार्टस बनाने वाली कंपनी आनंद ग्रुप (Anand Group) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. ये डील निजी इस्तेमाल की 4.4 मेगावाट की क्षमता की सौर परियोजना स्थापित करने के लिए हुआ है.

एक बयान में टाटा पावर की इकाई ने कहा कि वह समझौते के हिस्से के रूप में एक करोड़ यूनिट स्वच्छ ऊर्जा के उत्पादन की सुविधा प्रदान करेगी और सालाना 5,500 टन कार्बन उत्सर्जन को खत्म करेगी. टीपीआरईएल ने आनंद समूह के साथ 4.4 मेगावाट एसी के लिए बिजली वितरण समझौते (पीडीए) पर हस्ताक्षर किए हैं.

टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के चीफ एग्जक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) आशीष खन्ना ने कहा-
‘समूह की यह कैप्टिव (निजी) परियोजना वाहन उद्योग को अधिक टिकाऊ और पर्यावरण केंद्रित बनाने में समर्थन देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.’

इससे पहले टाटा पावर और आनंद समूह (Anand Group) ने महाराष्ट्र में स्थित 10.1-मेगावाट सौर पीवी पार्क बिजली परियोजना के लिए सहयोग किया था. टीपीआरईएल की कुल नवीकरणीय क्षमता 7,787 मेगावाट है. इनमें क्रियान्वयन के विभिन्न चरणों के तहत 3,655 मेगावाट की परियोजनाएं शामिल हैं. इनकी परिचालन क्षमता 4,132 मेगावाट है, जिसमें 3,139 मेगावाट सौर और 993 मेगावाट पवन ऊर्जा शामिल है.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details