नयी दिल्ली : टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने वाहन के पार्टस बनाने वाली कंपनी आनंद ग्रुप (Anand Group) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. ये डील निजी इस्तेमाल की 4.4 मेगावाट की क्षमता की सौर परियोजना स्थापित करने के लिए हुआ है.
एक बयान में टाटा पावर की इकाई ने कहा कि वह समझौते के हिस्से के रूप में एक करोड़ यूनिट स्वच्छ ऊर्जा के उत्पादन की सुविधा प्रदान करेगी और सालाना 5,500 टन कार्बन उत्सर्जन को खत्म करेगी. टीपीआरईएल ने आनंद समूह के साथ 4.4 मेगावाट एसी के लिए बिजली वितरण समझौते (पीडीए) पर हस्ताक्षर किए हैं.
टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के चीफ एग्जक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) आशीष खन्ना ने कहा-
‘समूह की यह कैप्टिव (निजी) परियोजना वाहन उद्योग को अधिक टिकाऊ और पर्यावरण केंद्रित बनाने में समर्थन देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.’