नई दिल्ली:टाटा पावर ने शनिवार को बताया कि उसने बोली प्रक्रिया के जरिये बीकानेर-नीमराना ट्रांसमिशन परियोजना का अधिग्रहण कर लिया है. बीकानेर-III नीमराना-II ट्रांसमिशन लिमिटेड परियोजना के लिए पीएफसी कंसल्टिंग द्वारा स्थापित एक विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) है. कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि कंपनी ने भारत में नवीकरणीय ऊर्जा निकासी को बढ़ावा देने के लिए बीकानेर-नीमराना ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट का अधिग्रहण किया है.
टाटा पावर को मिला प्रमाण पत्र
बिजली मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, टैरिफ-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) प्रक्रिया में एक सफल बोलीदाता के रूप में उभरने के बाद कंपनी को आशय पत्र (एलओआई) प्राप्त हुआ. यह परियोजना, जिसे बिल्ड-ओन-ऑपरेट-ट्रांसफर (बीओओटी) आधार पर विकसित किया जाएगा, राजस्थान में बीकानेर कॉम्प्लेक्स से 7.7 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा की निकासी को सक्षम बनाएगी.