नई दिल्ली : टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया अमेरिकी शहर लॉस एंजिलिस और बोस्टन के लिए उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सूत्रों ने बताया कि कंपनी इसके लिए विभिन्न प्रणालियों व मानकों पर भी गौर कर रही है. एयरलाइन वर्तमान में पांच अमेरिकी शहरों वॉशिंगटन डीसी, न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, शिकॉगो और सैन फ्रांसिस्को के लिए सीधी उड़ानों का परिचालन करती है. एयर इंडिया की अभी यूनाइटेड एयरलाइंस के साथ ‘कोड शेयर’ साझेदारी है.
सूत्रों में से एक ने कहा-
‘हम अमेरिका में विस्तार की योजना बना रहे हैं और संभावित नए गंतव्यों के लिए विभिन्न शहरों का मूल्यांकन किया जा रहा है. बोस्टन और लॉस एंजिलिस उन शहरों में से हैं जिनका मूल्यांकन किया जा रहा है. साथ ही हम अन्य प्रणालियों व मानकों पर भी गौर कर रहे हैं.'
नई जगह उड़ान सेवा शुरू करने के लिए इन मानकों का पूरा करना जरूरी
विमानन उद्योगों के एक्सपर्ट के अनुसार किसी भी नई जगह पर उड़ान सेवा शुरू करने के लिए कई मानको पर गौर करना पड़ता है. जिसमें बेड़े का आकार, पायलट की योग्यता और उस मार्ग से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या शामिल है. एयरलाइन के अनुसार, एयर इंडिया क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है.