दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Tata Group : कमजोर बाजार के बीच TCS का शेयर बना रॉकेट, 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंचे - टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज

टीसीएस (Tata Consultancy Services) की बोर्ड मीटिंग 11 अक्टूबर को होने जा रही है. वहीं, कमजोर बाजार के बीच टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टीसीएस के शेयरों में गजब का उछाल देखने को मिला है. कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Tata Group
टाटा ग्रुप

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 1:12 PM IST

मुंबई:टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी TCS (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) की बोर्ड मीटिंग 11 अक्टूबर को होने जा रही है. इस मीटिंग के दौरान कंपनी के शेयर खरीदने को लेकर बात-विचार हो सकती है. इस खबर के बाद से ही कंपनी के शेयरों में काफी उछाल देखने को मिला है. शेयर बायबैक योजना पर कमजोर बाजार के बीच 1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहीं है. इसके साथ ही टीसीएस के शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है.

इससे पहले साल 2022 के मार्च में आखिरी बार बायबैक योजना लेकर आई थी. साल 2022 के बायबैक योजना के तहत कंपनी के प्रति शेयर 4,500 रुपये थी, जिसका कुल बायबैक आकार 18,000 करोड़ रुपये था. कंपनी ने अपने बायबैक योजना को 9 मार्च से 23 मार्च के बीच पूरा किया है. कंपनी के शेयर में उछाल के वजह से आज शेयरों ने नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है.

एक महीने में 5 फीसदी का आया उछाल
मीटिंग के खबर के बाद से ही टीसीएस के शेयरों में गजब का उछाल देखने को मिल रहा है. आज एनएसई निफ्टी पर टाटा TCS के शेयरों में 37 अंकों का उछाल देखने को मिला है, इसके साथ ही कंपनी 3,657 पर कारोबार कर रही है. पिछले एक महीने से Tata Group के शेयरों में 5 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली है. बता दें कि एक साल पहले इस शेयर को खरीदने वाले निवेशकों को अब तक होल्ड करने पर 17 फीसदी से अधिक का फायदा हुआ है.

फाइनेंसियल ईयर 2024 की दूसरी तिमाही में टाटा ग्रुप आईपीओ लेकर आ सकती है. टाटा ग्रुप का 19 साल बाद पहला आईपीओ पेश होने वाला है. इससे पहले टाटा ग्रुप के टेक ने 2004 में TCS की लिस्टिंग की थी. Tata Technology टाटा मोटर्स की एक सहायक कंपनी है. टाटा ग्रुप आईपीओ के जरिए 811 लाख शेयर पेश कर सकती है. इस आईपीओ में 100 फीसदी सेल की पेशकश होगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details