दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Tata- Haldiram Deal: टाटा- हल्दीराम डील को लेकर आया बड़ा अपडेट, समूह ने कही ये बात

मीडिया में बुधवार को खबर चल रही थी कि टाटा ग्रुप हल्दीराम में 51 फीसदी हिस्सेदारी (Tata-Haldiram Deal) खरीदने वाला है. इस पर दोनों समूह का बयान आया है. पढ़ें पूरी खबर...

Tata- Haldiram Deal
Tata- Haldiram Deal

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 12:46 PM IST

Updated : Sep 7, 2023, 1:23 PM IST

नई दिल्ली : टाटा ग्रुप ने हल्दीराम में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की खबरों का खंडन किया है. समूह ने कहा कि मीडिया में चल रही खबरें कि टाटा कंज्यूमर हल्दीराम के शेयर खरीदने वाला है, ये जानकारी अफवाह है. कंपनी ने साफ किया कि इस संबंध में कोई बातचीत नहीं चल रही है.

टाटा के शेयर में गिरावट
बता दें, बुधवार को मीडिया में खबरें चल रही थी कि टाटा ग्रुप की कंज्यूमर कंपनी Tata Consumer Products Limited स्नैक्स कंपनी हल्दीराम में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने वाली है. लेकिन समूह द्वारा मांगे गए 10 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन से सहमत नहीं है. हालांकि अब इस मामले पर टाटा ग्रुप ने तस्वीर साफ कर दी है. वहीं, हल्दीराम ने पूरे मामले में किसी भी टिप्पणी से साफ इनकार किया है. इस पूरे मामले में टाटा कंज्यूमर के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. टाटा के शेयर 2.49 फीसदी या 21.90 रुपये से लुढ़कर 857 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है.

टाटा कंज्यूमर के शेयर

हल्दीराम कंपनी के बारे में
हल्दीराम देश की दिग्गज स्नैक्स कंपनी है. जो नमकीन से लेकर मिठाइयों तक कई प्रोडक्ट्स बनाती है. हल्दीराम ने अपना बिजनेस लगभग 85 साल पहले 1937 में भुजिया, नमकीन से शुरू किया था. लेकिन आज स्नैक्स के सेक्टर में कंपनी ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है. देशभर में इसके 150 से अधिक रेस्तरां मौजूद है. भारतीय स्नैक्स में इसका कारोबार लगभग 6.2 अरब डॉलर का है. जो कुल मार्केट का 13 फीसदी हिस्सेदारी है.

हल्दीराम न सिर्फ भारत की बल्कि विदेशी सरजमीन के लोगों के जुबां की भी स्वाद बन चुका है. सिंगापुर और अमेरिका जैसे विदेशी बाजारों में भी Haldiram Products की भारी डिमांड होती है. बता दें, कुछ समय पहले टाटा ग्रुप बोतलबंद बिसलेरी कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने का प्लान बना रहा था. हालांकि इस डील में कई उतार-चढ़ाव आएं और फाइनली ये डील नहीं हो पाई.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 7, 2023, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details