नई दिल्ली:टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने बताया कि कंपनी के बोर्ड ने कैपिटल फूड्स और ऑर्गेनिक इंडिया में हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए मंजूरी दे दी है. कंपनी ने 3,500 करोड़ रुपये के फंड रेजिंग वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कमर्शियल पेपर को जारी करने और आवंटन के माध्यम से पैसे जुटाया जाएगा. इसके अलावा, प्रत्येक 1 रुपये अंकित मूल्य के इक्विटी शेयर जारी करके धन जुटाना 3,000 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगा.
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने 12 जनवरी को घोषणा की कि उसने ऑर्गेनिक इंडिया की जारी इक्विटी शेयर पूंजी का 100 फीसदी तक हासिल करने के लिए निश्चित समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. यह फूड और पेय पदार्थ और हर्बल और पारंपरिक सप्लीमेंट्स वाले 'आपके लिए बेहतर' ऑर्गेनिक ब्रांडों में से एक है. यह कदम टाटा कंज्यूमर के अपने उत्पाद पोर्टफोलियो और तेजी से बढ़ती/उच्च-मार्जिन काटेगोरिएस में अपने लक्षित बाजार का विस्तार करने के रणनीतिक इरादे के अनुरूप है. यह अधिग्रहण टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के लिए एक स्वास्थ्य और कल्याण मंच तैयार करेगा.