दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Tata AIA Life Insurance ने लाभांश देने का किया ऐलान, शेयरहोल्डर्स को इस बार मिलेगा 37 फीसदी अधिक डिविडेंड

टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ने अपने शेयर होल्डर को लाभांश देने की घोषणा की है. कंपनी के Share Holders को इस बार कितना डिविडेंड मिलेगा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Jun 21, 2023, 4:50 PM IST

Tata AIA Life Insurance
टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस

मुंबई : टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ने पिछले वित्त वर्ष के लिए अपने भागीदार पॉलिसीधारकों को 1,183 करोड़ रुपये के लाभांश भुगतान की घोषणा की है जो एक साल पहले की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक है. टाटा समूह की बीमा कंपनी ने कहा कि उसकी तरफ से दिया गया यह अबतक का सर्वाधिक लाभांश है. इसके पहले वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कंपनी ने 861 करोड़ रुपये का लाभांश भुगतान किया था.

कंपनी की नेट इनकम 506 करोड़ रुपये हुई
टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस के अध्यक्ष और मुख्य वित्त अधिकारी समित उपाध्याय ने कहा कि उसके 7,49,229 पॉलिसीधारक वित्त वर्ष 2022-23 के लिए घोषित लाभांश के हकदार हैं. उन्होंने कहा कि गत 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी की शुद्ध आय कई गुना बढ़कर 506 करोड़ रुपये हो गई जबकि उसके एक साल पहले यह सिर्फ 71 करोड़ रुपये थी.

टाटा एआईए को ऐसे हो रहा फायदा
टाटा एआईए का व्यक्तिगत नया व्यवसाय प्रीमियम वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 7,093 करोड़ रुपये का हो गया है. जो कि वित्त वर्ष 2022 के 4455 करोड़ रुपये के मुकाबले 59 फीसदी की बढ़ोत्तरी है. वित्त वर्ष के लिए कुल प्रीमियम आय 14,445 करोड़ रुपये से 42 फीसदी बढ़कर 20,503 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, इसके खुदरा बीमित राशि 3,07,804 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,43,479 करोड़ रुपये हो गया है. जो सालाना आधार पर 44 फीसदी की बढ़ोत्तरी है.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details