दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Tamilnad Mercantile Bank : पहले कैब चालक के खाते में डाल दिये 9000 करोड़ रुपये, अब सीईओ ने दिया इस्तीफा - Tamilnad Mercantile Bank MD and CEO

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के एमडी और सीईओ एस कृष्णन ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. लगभग 13 महीने पहले टीएमबी में शामिल हुए थे. पढ़ें पूरी खबर....

Tamilnad Mercantile Bank
तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2023, 6:56 PM IST

Updated : Oct 2, 2023, 11:15 AM IST

तमिलनाडु :तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (TMB) के एमडी और सीईओ एस कृष्णन ने अपने पद से आज इस्तीफा दे दिया है. एस कृष्णन ने ऐसे समय पर इस्तीफा दिया है जब हफ्ते भर पहले चेन्नई के एक कैब ड्राइवर के अकाउंट में बैंक की ओर से गलत तरीके से 9,000 करोड़ रुपये जमा किए गए. हालांकि, एस कृष्णन ने इस्तीफा देने के कारण पर ज्यादा कुछ बोला नहीं है. उनका कहना है कि व्यक्तिगत कारणों के वजह से ये कर रहे है.

अभी उनके अवधि में काफी समय बचा हुआ है. गुरुवार को, बोर्ड ने एमडी और सीईओ के पद से श्री कृष्णन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. साथ ही उनके इस्तीफा को सलाह के लिए आरबीआई को भेज दिया है इस बात की जानकारी बोर्ड ने निजी क्षेत्र के ऋणदाता ने एक नियामक फाइलिंग में दी है. साथ ही ये भी कहा कि श्री कृष्णन तब तक एमडी एवं सीईओ बने रहेंगे, जब तक बैंक को आरबीआई से सलाह नहीं मिल जाती.

श्री कृष्णन लगभग 13 महीने पहले टीएमबी में शामिल हुए थे. हालाँकि, उनका लगभग दो-तिहाई कार्यकाल बाकी है, लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा दे दिया. अपने इस्तीफे में कहा कि "मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है. हालांकि, चूंकि बैंक में केवल एक पूर्णकालिक निदेशक है, मैं इस संबंध में आरबीआई से मार्गदर्शन मांगूंगा"

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक ने शेयर बाजार को कृष्णन के बैंक छोड़ने की जानकारी दी है. पिछले साल सितंबर में कृष्णन बैंक के एमडी और सीईओ के पद पर कार्यभार को संभाला था. वहीं, बैंक के निदेशक ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है. आज कारोबार सप्ताह के आखिरी दिन तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के शेयरों में 2 फीसदी के उछाल के साथ 549.70 रुपये पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 2, 2023, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details