मुबंई: डेयरी प्रोडक्ट में फेमस अमूल को एक ब्रांड बनाने में 'अटर्ली बटर्ली गर्ल' का अहम योगदान रहा है. इस लड़की को एक एड कैंपेन के जरिए लाने वाले सिल्वेस्टर दाकुन्हा का निधन हो गया है. उन्होंने 80 साल की उम्र में मंगलवार को मुंबई में अंतिम सांस ली. गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के एमडी जयेन मेहता ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी. दाकुन्हा के निधन के बाद उनके परिवार में उनकी पत्नी निशा और बेटे राहुल दाकुन्हा रह गए हैं.
1966 में अमूल गर्ल की कल्पना हुई थी
सिल्वेस्टर दाकुन्हा विज्ञापन उद्योग के एक जाने-माने व्यक्ति है. उन्होंने 1966 में अमूल गर्ल की कल्पना की थी. अमूल ब्रांड को भारत के डेयरी प्रोडक्ट में एक बड़ा ब्रांड बनाने में Amul Girl की बड़ी भूमिका रही है. इस लड़की की मदद से अमूल न सिर्फ भारत में फेमस है बल्कि देश-दुनिया के कई देशों में यह फेमस है. अमूल गर्ल के माध्यम से कई बार समसामयिक मुद्दों पर विज्ञापन जारी करता है, जो कभी तारिफ पाता है तो कभी विवादों के घेरे में आ जाता है. बहरहाल अमूल गर्ल दुनिया में सबसे लंबे समय तक लगातार चलने वाले विज्ञापनों में से एक है.