दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Sylvester DaCunha Passes Away: नहीं रहे अमूल का ऐतिहासिक विज्ञापन बनाने वाले सिल्वेस्टर दाकुन्हा, 'अटर्ली बटर्ली गर्ल' की थी कल्पना - जयेन मेहता

डेयरी प्रोडक्ट अमूल को विज्ञापन के जरिए देश-दुनिया में पहचान दिलाने वाले व्यक्ति सिल्वेस्टर दाकुन्हा (Sylvester DaCunha) का निधन हो गया है. सिल्वेस्टर दाकुन्हा ने व्हाईट फ्रॉक पर रेट डॉट पहने 'अटर्ली बटर्ली गर्ल' की कल्पना की थी. जिसे हम आज भी अमूल के विज्ञापनों में देखते हैं...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 22, 2023, 10:22 AM IST

मुबंई: डेयरी प्रोडक्ट में फेमस अमूल को एक ब्रांड बनाने में 'अटर्ली बटर्ली गर्ल' का अहम योगदान रहा है. इस लड़की को एक एड कैंपेन के जरिए लाने वाले सिल्वेस्टर दाकुन्हा का निधन हो गया है. उन्होंने 80 साल की उम्र में मंगलवार को मुंबई में अंतिम सांस ली. गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के एमडी जयेन मेहता ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी. दाकुन्हा के निधन के बाद उनके परिवार में उनकी पत्नी निशा और बेटे राहुल दाकुन्हा रह गए हैं.

1966 में अमूल गर्ल की कल्पना हुई थी
सिल्वेस्टर दाकुन्हा विज्ञापन उद्योग के एक जाने-माने व्यक्ति है. उन्होंने 1966 में अमूल गर्ल की कल्पना की थी. अमूल ब्रांड को भारत के डेयरी प्रोडक्ट में एक बड़ा ब्रांड बनाने में Amul Girl की बड़ी भूमिका रही है. इस लड़की की मदद से अमूल न सिर्फ भारत में फेमस है बल्कि देश-दुनिया के कई देशों में यह फेमस है. अमूल गर्ल के माध्यम से कई बार समसामयिक मुद्दों पर विज्ञापन जारी करता है, जो कभी तारिफ पाता है तो कभी विवादों के घेरे में आ जाता है. बहरहाल अमूल गर्ल दुनिया में सबसे लंबे समय तक लगातार चलने वाले विज्ञापनों में से एक है.

जयेन मेहता ने दाकुन्हा के निधन पर जताया शोक
जीसीएमएमएफ के एमडी जयेन मेहता ने ट्विट कर Sylvester DaCunha के निधन की जानकारी शेयर की. उन्होंने दाकुन्हा के निधन पर शोक व्यक्त किया, कहा कि मुंबई में दाकुन्हा कम्युनिकेशंस के अध्यक्ष सिल्वेस्टर के निधन से बहुत दुखी हूं. उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना है. भारतीय विज्ञापन उद्योग के दिग्गज सिल्वेस्टर दाकुन्हा 1960 के दशक से अमूल से जुड़े थे और 1966 में Amul के लिए 'अटरली-बटरली' कैंपेन की कल्पना की.

अमूल गर्ल अभियान अब भी जारी
Amul Girl Campagin शुरू होने के लगभग तीन साल बाद Sylvester DaCunha ने अपने भाई के साथ मिलकर 1969 में दाकुन्हा कम्युनिकेशंस की स्थापना की थी. जिसे अब उनके बेटे Rahul Dacunha चलाते है. बता दें कि दाकुन्हा बंधुओं को ऐड एजेंसी सेक्टर में सफलता दिलाने में अमूल गर्ल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. यह समाज और सामाजिक संचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. साल 2016 में 'अटर्ली बटर्ली गर्ल' अभियान ने अपने 50 साल पूरे किए और यह अब भी जारी है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details