दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Swiggy Report: 'अंतर्राष्ट्रीय बिरयानी दिवस' पर स्विगी ने बताया सालभर में मिले इतने करोड़ बिरयानी के ऑर्डर, इस शहर ने मारी बाजी - बिरयानी

'अंतर्राष्ट्रीय बिरयानी दिवस' के मौके पर फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Biryani Orders on Swiggy) ने एक रिपोर्ट जारी की. जिसमें बताया कि पूरे साल भर में देश के कितने लोगों ने बिरयानी का ऑर्डर दिया है. इस मामले में कौन सा शहर रहा सबसे आगे, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Swiggy Report
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी

By

Published : Jul 1, 2023, 2:00 PM IST

Updated : Jul 1, 2023, 2:17 PM IST

नई दिल्ली : हर साल 2 जुलाई को मनाए जाने वाले 'अंतर्राष्ट्रीय बिरयानी दिवस' से पहले ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि भारतीयों ने पिछले 12 महीनों में 7.6 करोड़ बिरयानी ऑर्डर दिए हैं. ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के ऑर्डर विश्लेषण से 2023 की पहली छमाही से कुछ दिलचस्प रुझानों का पता चला है.

बिरयानी बनाने में 28,000 से अधिक रेस्तरां माहिर
पिछले साढ़े पांच महीनों में 2022 की तुलना में बिरयानी ऑर्डर में 8.26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. देश भर में 2.6 लाख से अधिक रेस्तरां स्विगी के माध्यम से बिरयानी पेश करते हैं. वहीं 28,000 हजार से अधिक रेस्तरां पूरी तरह से बिरयानी बनाने में माहिर हैं. बेंगलुरु लगभग 24,000 बिरयानी परोसने वाले रेस्तरां के साथ अग्रणी स्थान पर है, इसके बाद 22,000 से अधिक रेस्तरां के साथ मुंबई और 20,000 से अधिक रेस्तरां के साथ दिल्ली है.

हैदराबाद बिरयानी की डिमांड रही सबसे ज्यादा
इस साल जून तक 7.2 मिलियन ऑर्डर के साथ हैदराबाद बिरयानी खपत में शीर्ष पर है. कंपनी ने बताया कि बेंगलुरु लगभग 5 मिलियन ऑर्डर के साथ दूसरे स्थान पर और चेन्नई लगभग 3 मिलियन ऑर्डर के साथ तीसरे स्थान पर रहा. चेन्नई के एक बिरयानी प्रेमी ने एक ऑर्डर पर 31,532 रुपये की रकम खर्च कर दी. लगभग 85 वेरिएंट और 6.2 मिलियन से अधिक ऑर्डर के साथ दम बिरयानी चैंपियन के रूप में उभरी है.

प्रति मिनट 219 ऑर्डर मिले
बिरयानी चावल 3.5 मिलियन ऑर्डर के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि हैदराबादी बिरयानी को 2.8 मिलियन से अधिक ऑर्डर मिले. स्विगी के अनुसार देश भर में लोगों ने अपने पसंदीदा व्यंजन के लिए प्रति मिनट 219 ऑर्डर दिए, जिनमें खुशबूदार 'लखनवी बिरयानी' से लेकर मसालेदार 'हैदराबादी दम बिरयानी' और स्वादिष्ट 'कोलकाता बिरयानी' से लेकर सुगंधित 'मालाबार बिरयानी' तक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

(आईएएनएस)

Last Updated : Jul 1, 2023, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details