नई दिल्ली : सुजलॉन ने मंगलवार को कहा कि उसे अडाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) से कुल 48.3 मेगावाट की 23 पवन टर्बाइनों की आपूर्ति का ठेका मिला है. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि सुजलॉन एक हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (एचएलटी) टावर के साथ अपने पवन टरबाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) की 23 इकाइयां स्थापित करेगी. इनमें से प्रत्येक की रेटेड क्षमता 2.1 मेगावाट होगी. यह परियोजना गुजरात के कच्छ क्षेत्र में स्थित है और इसके 2023 में चालू होने की उम्मीद है.
सुजलॉन को अडाणी ग्रीन एनर्जी से कुल 48.3 मेगावाट की पवन टर्बाइनों का मिला ठेका - wind turbines contract
सुजलॉन ने मंगलवार को कहा कि उसे अडाणी ग्रीन एनर्जी से कुल 48.3 मेगावाट की 23 पवन टर्बाइनों की आपूर्ति का ठेका मिला है.
Etv Bharat
सुजलॉन समूह के कार्यकारी उपाध्यक्ष गिरीश तांती ने एक बयान में कहा, 'हमें खुशी है कि अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने गुजरात के कच्छ में स्थित मांडवी में अपनी पवन ऊर्जा परियोजना के लिए अतिरिक्त ठेका देने के लिए हम पर भरोसा किया है.' सुजलॉन परियोजना के लिए आपूर्ति, स्थापना, संचालन और रखरखाव का काम करेगी.
(पीटीआई-भाषा)