दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजारों में दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 350 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,300 अंक के पार - शेयर बाजारों में दूसरे दिन तेजी

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 350.16 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,943.65 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 408.04 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,001.53 अंक तक गया था.

शेयर
शेयर

By

Published : Mar 29, 2022, 5:02 PM IST

मुंबई : शेयर बाजारों (share markets) में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही (stock market rose for the 2nd consecutive day). बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 350 अंक के लाभ के साथ बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख (Positive trend in global markets) के बीच एचडीएफसी लि., एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और इन्फोसिस के शेयरों में बढ़त के साथ बाजार में तेजी आई.

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 350.16 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,943.65 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 408.04 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,001.53 अंक तक गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 103.30 अंक यानी 0.60 प्रतिशत चढ़कर 17,325.30 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के तीस शेयरों में से एचडीएफसी, भारतीय एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, डॉ. रेड्डीज, सन फार्मा, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे. दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में आईटीसी, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व और एनटीपीसी शामिल हैं. एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली नुकसान में रहा.

पढ़ें :Share Market : सेंसेक्स 231 अंक मजबूत, निफ्टी भी 69 अंक चढ़ा

यूक्रेन और रूस के बीच तुर्की में शांति वार्ता (Ukraine and Russia peace talks in Turkey) से पहले यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड (international oil standard brent crude) 0.52 प्रतिशत बढ़कर 113.1 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने सोमवार को 801.41 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

बता दें कि बीएसई सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती गिरावट से उबरते हुए 231 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ था. सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी के साथ बाजार में मजबूती आई थी. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 537.11 अंक लुढ़ककर 56,825.09 अंक तक आ गया था. लेकिन दोपहर के कारोबार में बाजार में मजबूती आई और सेंसेक्स 231.29 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,593.49 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 20 शेयर लाभ में जबकि 10 नुकसान में रहे.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 69 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,222 अंक पर बंद हुआ. एनएसई के 50 शेयरों में से 29 लाभ में रहे. सेंसेक्स के तीस शेयरों में भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस इंडस्ट्रीज लाभ में रहने वाले शेयरों में शामिल हैं. दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, डॉ. रेड्डीज, एशियन पेंट्स, विप्रो, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details