दिल्ली

delhi

By

Published : Apr 18, 2022, 10:19 AM IST

Updated : Apr 18, 2022, 11:20 AM IST

ETV Bharat / business

Stock Market: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1200 अंक से अधिक टूटा

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,186.18 अंक गिरकर 57,152.75 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 314.95 अंक गिरकर 17,160.70 पर आ गया था. पिछले सप्ताह गुरुवार को महावीर जयंती और डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती तथा शुक्रवार को गुड फ्राइडे के कारण शेयर बाजार बंद थे.

stock-market-updates
शेयर बाजार

मुंबई : लंबी छूट्टी के बाद सोमवार को खुले प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेज गिरावट हुई और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1200 अंक से अधिक टूट गया. कमजोर एशियाई बाजारों के बीच इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में कमजोरी के चलते प्रमुख सूचकांकों पर भारी दबाव बना. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,186.18 अंक गिरकर 57,152.75 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 314.95 अंक गिरकर 17,160.70 पर आ गया था.

इसके बाद, सुबह 10:15 बजे के आसपास बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1,265.25 अंक की गिरावट के साथ 57,073.68 के स्तर पर आ गया. सेंसेक्स में 2.17% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, एनएसई का निफ्टी 336.80 अंक लुढ़कर 17,138.85 पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, विप्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर एनटीपीसी, टाटा स्टील, एमएंडएम, मारुति और पावर ग्रिड हरे निशान में थे.

एशियाई बाजारों में सोल, शंघाई और तोक्यो मध्य सत्र के सौदों के दौरान गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.01 फीसदी बढ़कर 112.83 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध आधार पर 2,061.04 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

यह भी पढ़ें- बांड के माध्यम से 50 हजार करोड़ की रकम जुटायेगा एचडीएफसी बैंक

Last Updated : Apr 18, 2022, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details