मुंबई : लंबी छूट्टी के बाद सोमवार को खुले प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेज गिरावट हुई और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1200 अंक से अधिक टूट गया. कमजोर एशियाई बाजारों के बीच इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में कमजोरी के चलते प्रमुख सूचकांकों पर भारी दबाव बना. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,186.18 अंक गिरकर 57,152.75 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 314.95 अंक गिरकर 17,160.70 पर आ गया था.
इसके बाद, सुबह 10:15 बजे के आसपास बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1,265.25 अंक की गिरावट के साथ 57,073.68 के स्तर पर आ गया. सेंसेक्स में 2.17% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, एनएसई का निफ्टी 336.80 अंक लुढ़कर 17,138.85 पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, विप्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर एनटीपीसी, टाटा स्टील, एमएंडएम, मारुति और पावर ग्रिड हरे निशान में थे.