मुंबई: एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 363 अंक चढ़ गया. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 362.9 अंक बढ़कर 53,336.74 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 122.25 अंक बढ़कर 15,964.55 पर पहुंच गया. सेंसेक्स में टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक और मारुति सुजुकी बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.
दूसरी ओर एशियन पेंट्स, सन फार्मा, एनटीपीसी और इंफोसिस लाल निशान में आ गए. अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, सोल, तोक्यो और शंघाई के बाजारों में तेजी थी. पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 180.22 अंक या 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 52,973.84 पर बंद हुआ था. दूसरी ओर निफ्टी 60.15 अंक या 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 15,842.30 पर बंद हुआ. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 113 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया.