दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 644 अंक चढ़ा - बीएसई सेंसेक्स लाइव न्यूज

प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई.

Sensex rises 644 points in early trade
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 644 अंक चढ़ा

By

Published : Jun 24, 2022, 11:11 AM IST

Updated : Jun 24, 2022, 11:48 AM IST

मुंबई: वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख का अनुसरण करते हुए प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई. बीएसई सेंसेक्स ने आज 644 अंक की मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 644.15 अंक की बढ़त के साथ 52,909.87 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 192.6 अंक चढ़कर 15,749.25 पर आ गया.

सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ. रेड्डीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और मारुति सुजुकी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो, सियोल, हांगकांग और शंघाई मध्य सत्र के सौदों में हरे निशान में थे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 109.86 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- उच्च मुद्रास्फीति और निम्न आर्थिक विकास का खतरा: आर्थिक थिंक टैंक

पिछले सत्र में, तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 443.19 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,265.72 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 143.35 अंक यानी 0.93 प्रतिशत चढ़कर 15,556.65 अंक पर बंद हुआ था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रुप से 2,319.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 24, 2022, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details