मुंबई :प्रमुख शेयर सूचकांकों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त हुई, हालांकि बाजार इसे बरकरार नहीं रख सका. इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 293.15 अंक बढ़कर 57,459.89 अंक पर, जबकि निफ्टी 102 अंक चढ़कर 17,275.65 अंक पर पहुंच गया. हालांकि, कारोबार आगे बढ़ने के साथ ही दोनों सूचकांक अपनी बढ़त बरकरार नहीं रख सके और खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 38.81 अंक गिरकर 57,127.93 पर, और निफ्टी 9.15 अंकों की गिरावट के साथ 17,182.80 अंक पर था.
भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं, बढ़ती मुद्रास्फीति और विदेशी कोषों की बिकवाली पर चिंताओं के बीच निवेशकों को किसी मजबूत संकेत का इंतजार है. सेंसेक्स में टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस में कारोबार की शुरुआत में बढ़त देखी गई. दूसरी ओर एचडीएफसी, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और एचसीएल टेक्नालॉजीज लाल निशान में चले गए.