दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सेंसेक्स 111 अंक टूटा, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में भारी गिरावट - शेयर बाजार

घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को सेंसेक्स 111 अंक टूटकर 52,907.93 पर बंद हुआ. वहीं एनएसई निफ्टी भी 28.20 अंक की गिरावट के साथ 15,752.05 पर बंद हुआ.

Sensex
सेंसेक्स

By

Published : Jul 1, 2022, 7:08 PM IST

मुंबई:रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के शेयर में भारी गिरावट के साथ प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 111 अंक टूटकर बंद हुआ. इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 111.01 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,907.93 पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में यह 924.69 अंक तक नीचे चला गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 28.20 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,752.05 पर बंद हुआ.

सरकार ने शुक्रवार को पेट्रोल, डीजल और विमान ईंधन (एटीएफ) पर निर्यात कर लगाया है. साथ ही स्थानीय स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर होने वाले अप्रत्याशित लाभ पर भी कर लगाया है. सेंसेक्स में सबसे अधिक 7.25 फीसदी की गिरावट आरआईएल में हुई. इसके अलावा पावरग्रिड, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, मारुति, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज और आईसीआईसीआई बैंक, गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर आईटीसी, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, टीसीएस और एचडीएफसी बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

यह भी पढ़ें-Small Saving Schemes: PPF, NSC, सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने वालों को झटका, पढ़ें खबर

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, 'घरेलू बाजार से प्रतिकूल संकेतों के कारण रुपये में कमजोर रुख और तेल रिफाइनरियों में बिकवाली के कारण बाजार नुकसान में रहा.' अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो, सोल और शंघाई के बाजार गिरकर बंद हुए. दोपहर कारोबार में यूरोपीय शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. गुरुवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. एक मासिक सर्वेक्षण में शुक्रवार को कहा गया कि भारत की विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधि जून में नौ महीने के निचले स्तर पर आ गई. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.90 फीसदी उछलकर 111.1 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 1,138.05 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details