दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Stock Market Update: सेंसेक्स, निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद - बीएसई सेंसेक्स लाइव न्यूज

घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को मामूली गिरवाट के साथ बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स 8.03 अंक और एनएसई निफ्टी 18.85 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे.

Stock Market Update
सेंसेक्स निफ्टी

By

Published : Jun 30, 2022, 5:14 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 5:20 PM IST

मुंबई:वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में गुरुवार को मामूली गिरावट रही. शुरुआती मजबूती गंवाने के बाद बीएसई सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में आठ अंक टूटकर बंद हुआ. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 8.03 अंक फिसलकर के 53,018.94 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 350.57 अंक तक चढ़ गया था. वहीं दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18.85 अंक की गिरावट के साथ 15,780.25 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में रहे. वहीं, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर लाभ के साथ बंद हुए. एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में बढ़त रही. यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख रहा. अमेरिका के शेयर बाजार बुधवार को मिश्रित रुख के साथ बंद हुए.

जियोजीत फाइनेंशल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, 'वैश्विक स्तर पर मंदी की आशंकाओं के बीच एशियाई और यूरोपीय बाजारों ने फिर से बढ़त हासिल करने के लिए संघर्ष किया. इससे अमेरिकी डॉलर में तेजी आई. निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में डॉलर की मांग से इसमें तेजी आई.' उन्होंने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी बाजारों में बिकवाली की गति कम होने से भी अस्थिर घरेलू बाजार को समर्थन मिला.

यह भी पढ़ें-अन्य मुद्राओं की तुलना में रुपया कहीं बेहतर स्थिति में: सीतारमण

इसी बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.04 प्रतिशत गिरकर 116.2 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने बुधवार को 851.06 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 30, 2022, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details