मुंबई:ग्लोबल मार्केट (Global Cues) में दबाव के बीच आज घरेलू बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन दोनों इंडेक्स ने बिकवाली के साथ कारोबार की शुरुआत की है. सेंसेक्स 92.47 अंक यानी 0.17 फीसदी फिसलकर 55,676.76 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 16.85 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 16,567.45 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
ग्लोबल मार्केट में है गिरावट
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो आज के कारोबार के दौरान SGX Nifty करीब 100 अंक नीचे ट्रेड कर रहा है. वहीं, एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा डाओ जोंस 300 अंक फिसलकर बंद हुआ है. वहीं, नैस्डैक में भी गिरावट देखने को मिली है.
प्री-ओपनिंग सेशन में भी है बिकवाली
इसके अलावा प्री-ओपनिंग में मार्केट में गिरावट देखने को मिली है. प्रो-ओपनिंग सेशन के दौरान निफ्टी 16,584.30 के लेवल पर दिखाई दे रही है. इसके अलावा सेंसेक्स 158.59 अंक फिसलकर 55,610.64 के लेवल पर नजर आ रहा है.