मुंबई: कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में तेज गिरावट आने और एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे बड़े शेयरों के लाभ में कारोबार करने से घरेलू शेयर बाजार के मानक सूचकांक सेंसेक्स में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में ही करीब 113 अंक का उछाल देखा गया. विदेशी पूंजी प्रवाह से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला.
शुरुआती कारोबार में बीएसई का तीस शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 112.71 अंक चढ़कर 58,681.22 अंक पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 33.35 अंक की मजबूती के साथ 17,498.10 के स्तर पर था. सेंसेक्स समूह में शामिल कंपनियों में से एनटीपीसी, पॉवर ग्रिड, टाटा स्टील, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाभ की स्थिति में रहे.
वहीं, टाइटन, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और नेस्ले इंडिया के लिए शुरुआती कारोबार नुकसानदेह साबित हुआ. पिछले कारोबारी दिवस बृहस्पतिवार को बीएसई सेंसेक्स 115.48 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,568.51 अंक पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 33.50 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,464.75 अंक पर बंद हुआ था. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 4.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 107.91 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.