मुंबई: शेयर बाजार में आज शानदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. एशियाई शेयर बाजारों में तेजी के चलते भारतीय बाजार में तेजी के साथ शुरुआत हुई है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स में 630 अंकों की तेजी का साथ तो निफ्टी 175 अंकों के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है.
कैसे खुला बाजार
शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में हरे निशान में ट्रेड हो रहा है. सेंसेक्स 623 अंक यानी 1.44 फीसदी की तेजी के साथ 55,507 पर खुला है और निफ्टी 175 अंक यानी 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ 16,527.60 पर खुलने में कामयाब रहा है.
देखी जी रही तेजी
शेयर बाजार में तेजी के दौरान सभी सेक्टर्स के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. बैंकिंग, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, एनर्जी जैसे सेक्टर के शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. निफ्टी के 50 में से 47 शेयर तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं और 3 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. तो सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहा है. वहीं केवल 3 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा है.