नई दिल्ली : बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 800 अंक से अधिक गिरकर 64,000 अंक (Sensex fell by more than 800 points) के स्तर से नीचे आ गया. बाजार में भारी बिकवाली के बीच सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 832 अंक गिरकर 63,216 अंक पर है. बड़ी गिरावट वाले शेयरों में एमएंडएम 3 फीसदी नीचे, बजाज फाइनेंस 2.8 फीसदी नीचे, टेक महिंद्रा 2.8 फीसदी नीचे, नेस्ले 2.4 फीसदी नीचे, बजाज फिनसर्व 2.4 फीसदी नीचे, एशियन पेंट्स 2.1 फीसदी नीचे हैं.
प्रभुदास लीलाधर की वाइस प्रेसीडेंट (तकनीकी अनुसंधान) वैशाली पारेख ने कहा कि मुनाफावसूली के कारण निफ्टी में भारी गिरावट आई और कारोबार के दौरान पिछले सत्र के नुकसान को बढ़ाते हुए 19,200 से नीचे चला गया, जिससे सेंटीमेंट्स और कमजोर हो गई. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने कहा कि अर्थशास्त्र और भू-राजनीति तनाव के चलते वैश्विक इक्विटी बाजारों में जोखिम बढ़ गया है.