मुंबई:एशियाई बाजारों के कमजोर रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार का मानक सूचकांक सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 246 अंक गिर गया. तीस शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 246.06 अंक की गिरावट के साथ 55,135.11 अंक पर खिसक आया. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 79.7 अंक कमजोर होकर 16,443.05 अंक पर आ गया.
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में पावरग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी लिमिटेड में सर्वाधिक गिरावट देखी गई. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, इंडसइंड बैक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे. एशिया के अन्य बाजारों में टोक्यो, हांगकांग और सोल के सूचकांक गिरावट पर कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई बाजार में लाभ की स्थिति देखी गई.