दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,100 अंक से अधिक चढ़ा - बीएसई सेंसेक्स 953 अंक उछला

बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी हारे निशान में कारोबार कर रहे हैं. प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 1,100 अंक से अधिक चढ़ गया.

stock-market
stock-market

By

Published : Apr 4, 2022, 9:39 AM IST

Updated : Apr 4, 2022, 10:34 AM IST

मुंबई : एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुझानों के बीच एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी जैसे बड़े शेयरों में उछाल के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 1,100 अंक से अधिक चढ़ गया. इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,143.78 अंक बढ़कर 60,420.47 अंक पर पहुंच गया, जबकि व्यापक निफ्टी 302.20 अंक से अधिक चढ़कर 17,972.65 पर पहुंच गया.

शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी का शेयर 8.37 फीसदी की तेजी के साथ 2,656.10 रुपये पर पहुंच गया, जबकि एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब आठ फीसदी चढ़कर 1,623.65 रुपये पर था. एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में एचडीएफसी लिमिटेड ने कहा कि वह एचडीएफसी बैंक के साथ विलय करेगा. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक इस विलय के बाद एचडीएफसी लिमिटेड की सहायक इकाइयां, एचडीएफसी बैंक की सहायक इकाइयां बन जाएंगी.

सेंसेक्स के 24 शेयरों में बढ़त थी, जबकि छह शेयर लाल निशान में थे. एचडीएफसी के दोनों शेयरों के अलावा बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, टाइटन और लार्सन एंड टुब्रो भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट में गिरावट देखी गई. अन्य एशियाई बाजारों में जापानी सूचकांक निक्केई में गिरावट थी, जबकि हांगकांग और दक्षिण कोरिया के सूचकांकों में बढ़त थी. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत बढ़कर 104.55 डॉलर प्रति बैरल हो गया. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध आधार पर 1,909 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

यह भी पढ़ें- गैस के दाम बढ़ने से ONGC की आय तीन अरब डॉलर व रिलायंस की डेढ़ अरब डॉलर बढ़ेगी: रिपोर्ट

Last Updated : Apr 4, 2022, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details