मुंबई : एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुझानों के बीच एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी जैसे बड़े शेयरों में उछाल के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 1,100 अंक से अधिक चढ़ गया. इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,143.78 अंक बढ़कर 60,420.47 अंक पर पहुंच गया, जबकि व्यापक निफ्टी 302.20 अंक से अधिक चढ़कर 17,972.65 पर पहुंच गया.
शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी का शेयर 8.37 फीसदी की तेजी के साथ 2,656.10 रुपये पर पहुंच गया, जबकि एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब आठ फीसदी चढ़कर 1,623.65 रुपये पर था. एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में एचडीएफसी लिमिटेड ने कहा कि वह एचडीएफसी बैंक के साथ विलय करेगा. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक इस विलय के बाद एचडीएफसी लिमिटेड की सहायक इकाइयां, एचडीएफसी बैंक की सहायक इकाइयां बन जाएंगी.