दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 700 अंक टूटा - स्टॉक मार्केट हिंदी न्यूज

आज अच्छी शुरुआत से उम्मीद बंधी थी कि इन्वेस्टर्स को अब कुछ राहत मिल सकती है. हालांकि दोपहर एक बजते-बजते बाजार धराशाई हो गया.

शेयर बाजार लाइव न्यूज , Stock market updates 16 June 2022
शेयर बाजार लाइव न्यूज , Stock market updates 16 June 2022

By

Published : Jun 16, 2022, 9:37 AM IST

Updated : Jun 16, 2022, 1:46 PM IST

मुंबई: अमेरिका में ब्याज दरों (US Interest Rate Hike) में रिकॉर्ड बढ़ोतरी और आर्थिक मंदी की आशंका के चलते गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार (Share Market) ने कुछ ही देर में शुरुआती तेजी खो दी. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट का शिकार हो रहे हैं. आज अच्छी शुरुआत से उम्मीद बंधी थी कि इन्वेस्टर्स को अब कुछ राहत मिल सकती है. हालांकि दोपहर एक बजते-बजते बाजार धराशाई हो गया.

इतना गिर चुका सेंसेक्स:अमेरिका में फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) ने बुधवार को ब्याज दरें 0.75 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया. इसके बाद अमेरिकी बाजार (US Stock Market) कल तेजी में बंद हुए थे. अमेरिकी बाजार की तेजी के चलते आज घरेलू बाजार ने भी बढ़िया शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स एक समय 600 अंक तक चढ़ा हुआ था. दोपहर तक सेंसेक्स करीब 700 अंक तक के नुकसान में जा चुका था. यानी बाजार अपने आज के पीक से अब तक 1300 अंक से ज्यादा टूट चुका है.

साल भर के निचले स्तर पर बाजार: सेंसेक्स और निफ्टी ने 1-1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स 550 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 53 हजार अंक के पार कारोबार कर रहा था. निफ्टी करीब 150 अंक उछलकर 15,850 अंक के पास था. दोपहर 01 बजे सेंसेक्स 640 अंक (1.22 फीसदी) से ज्यादा के नुकसान के साथ गिरकर 51,900 अंक पर आ चुका था. इसी तर्ज पर निफ्टी करीब 225 अंक तक गिरकर 15,465 अंक पर आ चुका था. यह घरेलू बाजार के लिए जुलाई 2021 के बाद का सबसे निचला स्तर है.

कल भी हुई थी गिरावट : इससे पहले बुधवार को जब बाजार बंद हुआ, तब सेंसेक्स 152.18 अंक (0.29 फीसदी) गिरकर 52,541.39 अंक पर और निफ्टी 39.95 अंक (0.25 फीसदी) के नुकसान के साथ 15,692.15 अंक पर रहा. मंगलवार को सेंसेक्स 153.13 अंक गिरकर 52,693.57 अंक पर और निफ्टी 42.30 अंक के नुकसान के साथ 15,732.10 अंक पर रहा था.

पढ़ें:लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, 13 पैसे टूटा रुपया

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 3,531.15 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Jun 16, 2022, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details