मुंबई: शेयर बाजार में आज भी बड़ी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ खुल पाए हैं. ग्लोबल संकेत चौतरफा कमजोर बने हुए हैं और एशियाई बाजार भी जोरदार गिरावट दिखा रहे हैं.
कैसे खुला बाजार:आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 350.76 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 52,495.94 पर खुला है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 81 अंकों की गिरावट के साथ 15674 के लेवल पर ओपन हुआ है.
निफ्टी का क्या है हाल:बाजार खुलने के 15 मिनटों के भीतर ही निफ्टी ने 8 मार्च का निचला स्तर तोड़ दिया है और ये 11 महीने के निचले स्तर पर आ गया है. निफ्टी अपने रिकॉर्ड ऊंचे स्तर से अब 16 फीसदी नीचे आ चुका है. निफ्टी में इस समय 81.10 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 15,693.30 के लेवल पर कारोबार हो रहा है. निफ्टी के 50 में से केवल 13 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है जबकि 37 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ ट्रेड हो रहा है.