दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

632 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी भी 18,000 से नीचे - मंगलवार को शेयर बाजार

घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स 632 अंक तक लुढ़क गया. सेंसेक्स 1.04 प्रतिशत तक लुढ़क कर 60,115.48 अंक पर बंद हुआ.

stock market crash
शेयर बाजार में गिरावट

By

Published : Jan 10, 2023, 5:49 PM IST

मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स 632 अंक लुढ़क गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों की शेयर बाजार से निकासी जारी रहने और यूरोपीय बाजारों में कमजोर रुख के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंक शेयरों में बिकवाली से बाजार नुकसान में रहा. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 631.83 अंक यानी 1.04 प्रतिशत लुढ़क कर 60,115.48 अंक पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान एक समय यह 808.93 अंक तक लुढ़क गया था. पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 187.05 अंक टूटकर 17,914.15 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, एनटीपीसी, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में प्रमुख रूप से गिरावट रही.

दूसरी तरफ टाटा मोटर्स, पावरग्रिड, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनीलिवर, इंडसइंड बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा बैंक लाभ में रहे. देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस का शेयर 1.05 प्रतिशत नीचे आया. हालांकि, कंपनी का लाभ दिसंबर तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 10,846 करोड़ रुपये रहा. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि यह बाजार की उम्मीद के अनुरूप नहीं है.

पढ़ें:HRA के मानकों में केंद्र सरकार ने किया बदलाव, अब इनको नहीं मिलेगा लाभ

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में गिरावट का रुख था. अमेरिकी बाजारों में सोमवार को मिला-जुला रुख था. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79.28 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 203.13 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details