मुंबई:कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन गिरावट के साथ बाजार बंद हुआ.बीएसई पर सेंसेक्स 237 अंकों के गिरावट के साथ 63,874 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.30 फीसदी के गिरावट के साथ 19,082 पर क्लोज हुआ. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान में कारोबार किए. एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, सीडीएसएल और कोटक महिंद्रा बैंक एनएसई पर सबसे बढ़ोतरी के साख कारोबार किए. आज के बाजार में टॉप गेनर के लिस्ट में एसबीआई लाइफ, टाइचन कंपनी, एचडीएफसी लाइफ, कोटाक बैंक रहे. वहीं, सन फर्मा, एम एंड एम, ओएनजीसी ने गिरावट के साथ कारोबार किया है.
शेयर मार्केट की ओपनिंग
कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर मार्केट की ओपनिंग ग्रीन जोन में हुई है. बीएसई पर सेंसेक्स 217 अंकों के उछाल के साथ 64,311 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.52 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 19,181 पर ओपन हुआ. गाजा में अपने सैन्य अभियानों का विस्तार करने के इजरायल के कदम से क्षेत्रीय संघर्ष बढ़ने की आशंका में कच्चे तेल की कीमतें सोमवार को फिर से गिर गईं.