मुंबई:शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिली है. बीएसई पर सेंसेक्स 548 अंक टूट कर 64,046 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.83 फीसदी गिरावट के साथ 19,126 पर क्लोज हुआ. आज के बारे में टॉप गेनर के लिस्ट में कोल इंडिया लिमिटेड, टाटा स्टील, हिंडालको, एसबीआई रहा है. वहीं, इंफोसिस, सीपला, अपोलो हॉस्पिटल, एनटीपीसी ने गिरावट के साथ कारोबार किया है. सेक्टरों में मेटल इंडेक्स 1 फीसदी ऊपर रहा जबकि बैंक, पावर, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, फार्मा और आईटी 0.5 से 1 फीसदी नीचे रहा है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे गिरकर 83.18 पर बंद हुआ.
सप्ताह के तीसरे दिन बाजार की ओपनिंग हल्के बढ़त के साथ हुई थी. लेकिन दिन के कारोबार के दौरान बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है. बीएसई पर सेंसेक्स 600 अंकों गिरा और एनएसई पर निफ्टी 0.77 फीसदी की गिरावट देखी गई है.