दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market closing 25 Oct: 500 से ज्यादा अंकों से टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी गिरावट के साथ बंद - share market news

हफ्ते के तीसरे दिन शेयर मार्केट भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 548 अक टूट कर 64,046 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.83 फीसदी गिरावट के साथ 19,126 पर क्लोज हुआ. पढ़ें पूरी खबर...(BSE, SENSEX, NSE, NIFTY, Share Market, closing)

Share Market closing
शेयर मार्केट बंद

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 25, 2023, 3:35 PM IST

मुंबई:शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिली है. बीएसई पर सेंसेक्स 548 अंक टूट कर 64,046 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.83 फीसदी गिरावट के साथ 19,126 पर क्लोज हुआ. आज के बारे में टॉप गेनर के लिस्ट में कोल इंडिया लिमिटेड, टाटा स्टील, हिंडालको, एसबीआई रहा है. वहीं, इंफोसिस, सीपला, अपोलो हॉस्पिटल, एनटीपीसी ने गिरावट के साथ कारोबार किया है. सेक्टरों में मेटल इंडेक्स 1 फीसदी ऊपर रहा जबकि बैंक, पावर, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, फार्मा और आईटी 0.5 से 1 फीसदी नीचे रहा है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे गिरकर 83.18 पर बंद हुआ.

Share Market closing

सप्ताह के तीसरे दिन बाजार की ओपनिंग हल्के बढ़त के साथ हुई थी. लेकिन दिन के कारोबार के दौरान बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है. बीएसई पर सेंसेक्स 600 अंकों गिरा और एनएसई पर निफ्टी 0.77 फीसदी की गिरावट देखी गई है.

कमजोर अमेरिकी मुद्रा और विदेशी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का असर भारतीय बाजारों में भी दिखा. बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे बढ़कर 83.11 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि विदेशी इक्विटी निवेशकों की कुछ खरीदारी से भारतीय मुद्रा को समर्थन मिला, हालांकि घरेलू इक्विटी बाजारों में नरम धारणा का दबाव था. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, स्थानीय इकाई 8 पैसे मजबूत होकर 83.08 पर खुली. फिर ग्रीनबैक के मुकाबले 83.11 के लोवेस्ट स्तर को छू गई. जो पिछले बंद से 5 पैसे की बढ़त दर्शाता है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details