मुंबई:कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू बाजार बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे सत्र में नकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए. शेयर बाजार (Share Market) में आज मंदी देखने को मिली है. बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई (BSE) पर सेंसेक्स 247 अंकों के गिरावट के साथ 65,629 बंद हुआ. वहीं, एनएसई (NSE) पर निफ्टी 0.30 फीसदी गिरकर 19,612 पर क्लोज हुआ. बजाज ऑटो, एलटीआईमाइंडट्री, नेशले इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प ने उछाल के साथ कारोबार किया है.
बजाज ऑटो ने 6.53 फीसदी के बढ़त के साथ 5,472 पर कारोबार की है. वहीं, वीपरो, यूपीएल, एचडीएफसी लाइफ, भारती एयरटेल ने गिरावट दर्ज की है. सेक्टरों में ऑटो और कैपिटल गुड्स में खरीदारी देखी गई है, जबकि मेटल, फार्मा, ऑयल एंड गैस और रियल्टी में बिकवाली देखी गई है. बाजार में आज लगाातर दूसरे दिन मंदी देखने को मिली है. कई कंपनियों के शेयर में उछाल आए तो कई ने गिरकर कारोबार किया है.