मुंबई:शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुा. बीएसई पर सेंसेक्स 551 अंकों के गिरावट के साथ 65,877 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.73 फीसदी के गिरावट के साथ 19,667 पर क्लोज हुआ. वहीं, भारतीय रुपया 83.26 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 83.27 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ. बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक के साथ वित्तीय शेयरों में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है.
घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को आज से 12,200 रुपये से घटाकर 9,050 रुपये प्रति टन कर दिया गया है. इससे ओएनजीसी और ऑयल इंडिया लिमिटेड सहित अपस्ट्रीम तेल कंपनियों को फायदा होने की उम्मीद है. इससे पहले सरकार ने उस समय अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 95 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने के कारण 30 सितंबर से कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 12,100 रुपये प्रति टन कर दिया था. बीच में तेल की कीमतें कम हो गई थी. लेकिन इजराइल-हमास युद्ध के कारण एक बार फिर से कीमतों तेजी शुरू हो गई है.