मुंबई:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में बढ़त देखने को मिली है. सुबह से ही बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था, लेकिन क्लोजिंग के कुछ समय पहले ही उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर सेंसेक्स 153 अंकों के बढ़त के साथ 64,985 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.24 फीसदी के उछाल के साथ 19,442 पर क्लोज हुआ. ऑटो, आईटी ड्रैग, बैंक, मेटल, एनर्जी के शेयरों में चमक देखने को मिली है. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक काफी हद तक सपाट पर बंद हुए है.
बाजार के टॉप गेनर और लूजर कौन रहे?
आज के मार्केट में ऑटो, आईटी और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है, जबकि मेटल, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में खरीदारी देखी गई है. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट कारोबार किए है. आज के बाजार में टॉप गेनर के लिस्ट में एनटीपीसी, ओएनजीसी, टेक महिन्द्रा, अल्ट्रा टेक सीमेंट रहे है. एनटीपीसी ने 1.61 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 241 पर कारोबार किया है. वहीं, हिरो मोटो कॉर्प ने 2.22 फीसदी के गिरावट के साथ 3,105 पर कारोबार किया. हिरो मोटो कॉर्प, एम एंड एम, टाइटन कंपनी, एचसीएल टेक ने आज गिरावट के साथ कारोबार किया.