अपोलो हॉस्पिटल, अडाणी पोर्ट, आयशर मोटर्स शेयरों में आई उछाल से तेजी, क्लोज हुआ स्टॉक मार्केट - share market news
हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में रौनक देखने को मिली है. बीएसई पर सेंसेक्स 277 अंकों के बढ़त के साथ 64,358 पर बंद हुआ. एनएसई पर निफ्टी 0.48 फीसदी के उछाल के साथ 19,224 पर क्लोज हुआ. पढ़ें पूरी खबर...(Share Market, Share Bazar, BSE, SENSEX, NSE, NIFTY, STOCK MARKET, MARKET CLOSED, Closing Bells, Share Bazar, Today market, November 3)
मुंबई:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार की क्लोजिंग उछाल के साथ हुई. बीएसई पर सेंसेक्स 277 अंकों के बढ़त के साथ 64,358 पर बंद हुआ. एनएसई पर निफ्टी 0.48 फीसदी के उछाल के साथ 19,224 पर क्लोज हुआ. आज के कारोबारी मार्केट में टॉप गेनर के लिस्ट में अपोलो हॉस्पिटल, आयशर मोटर्स, अडाणी पोर्ट, एलटीआईमाइंडट्री शामिल रहे. वहीं, बजाज फिनसर्व, डॉ रेडी, एसबीआई लाइफ, इंडसलैंड बैंक ने गिरावट के साथ कारोबार किया है.
बाजार की ओपनिंग कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर मार्केट की ओपनिंग हरे निशान पर हुई. बीएसई पर सेंसेक्स 331 अंकों के उछाल के साथ 64,420 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.55 फीसदी के बढ़त के साथ 19,241 पर ओपन हुआ.
बाजार में सुधार का कारण इस बढ़त के पीछे यूएस फेड की नरम टिप्पणी को माना जा रहा है. फेड के फैसले के बाद से ही वैश्विक और घरेलू बाजार की धारणा में सुधार हुआ है. अमेरिकी बॉन्ड पैदावार में गिरावट ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर लंबे समय तक रोक का संकेत देती है. घरेलू मैक्रोज सकारात्मक ऑटो नंबर, जीएसटी संग्रह में वृद्धि, अच्छे फैक्टरी डेटा, अनुमानित दूसरी तिमाही आय से बेहतर के साथ अनुकूल हैं. फेडरल रिजर्व द्वारा अपनी बेंचमार्क उधार दर को 5.25 फीसदी और 5.5 फीसदी के बीच बनाए रखने के परिणामस्वरूप भारतीय बाजारों में काफी तेजी आई, जिससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति और आर्थिक विकास में वृद्धि के संकेत के बावजूद गुरुवार को बाजार को सकारात्मक रूप से बंद होने में मदद मिली.