मुंबई:कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. घरेलु बाजार शुक्रवार को लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 48 अंकों के गिरावट के साथ 65,970 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.58 फीसदी गिरावट के साथ 19,790.55 पर बंद हुआ. टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, बजाज ट्विन्स, भारती एयरटेल और आईटीसी जैसे कुछ दिग्गज शेयरों के साथ-साथ आईटी शेयरों में गिरावट के कारण शुक्रवार को एक सुस्त सत्र के बाद बेंचमार्क सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए.
सेक्टरों में निफ्टी आईटी इंडेक्स 1 फीसदी गिर गया. इसके बाद निफ्टी एफएमसीजी (0.45 फीसदी नीचे) और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स (0.37 फीसदी नीचे) रहे. निफ्टी फार्मा इंडेक्स (0.71 फीसदी ऊपर) और निफ्टी मेटल इंडेक्स (0.82 फीसदी) की अगुवाई में अन्य सभी सेक्टर सूचकांकों में तेजी आई है.