मुंबई:कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुए. बीएसई पर सेंसेक्स 87 अंकों के बढ़त के साथ 66,017 पर बंद हुए. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.15 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 19,812 पर क्लोज हुआ. आज के बाजार में बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट पर कारोबार कर किए है. जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. सेक्टरों में, बिजली और फार्मा को छोड़कर, अन्य सभी सूचकांक लाल रंग में कारोबार किए.
रियल्टी 1 फीसदी नीचे और बैंक सूचकांक 0.7 फीसदी नीचे रहे है. आज के बाजार के टॉप गेनर के लिस्ट में बीपीसीएल, सीपला, पावर ग्रिड, अपोलो हॉस्पिटल रहे है. वहीं, इंडसलैंड बैंक, हिंडालको, अडाणी पोर्ट, अडाणी एंटरप्राइजेज ने गिरावट के साथ कारोबार किए है. आज चार कंपनियों का आईपीओ खुला है. इसमें टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को खुलने के पहले घंटे के भीतर शानदार प्रतिक्रिया मिली.