मुंबई:अमेरिकी फेड बैंक का असर भारतीय शेयर बाजार पर साफ तौर से दिख रहा है. शेयर मार्केट की क्लोजिंग ग्रीन लाइन पर हुई. बीएसई पर सेंसेक्स 533 अंकों के उछाल के साथ 64, 124 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.83 फीसदी के बढ़त के साथ 19,145 पर क्लोज हुआ. आज के बाजार में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज ने बढ़ोतरी के साथ कारोबार किया है. वहीं, हिरो मोटर, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो ने गिरावट के साथ कारोबार किया है.
फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल ने टिप्पणी की कि उच्च मुद्रास्फीति के बावजूद उम्मीदें अच्छी तरह से स्थिर बनी हुई है. इसे बाजार ने थोड़ा नरम रूप में लिया. उनका कहना था कि फेड फिर से दरों में बढ़ोतरी नहीं कर सकता. नतीजतन बांड यील्ड में तेजी से गिरावट आई. बेंचमार्क 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड 17 बेसिस प्वाइंट गिरकर 4.75 फीसदी हो गई. इसकी वजह से इक्विटी बाजारों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी.