मुंबई:शेयर मार्केट में आज उछाल देखने को मिला है. इस उछाल के पीछे राज्य चुनावों में भाजपा का उम्मीद से अधिक मजबूत प्रदर्शन है. मजबूत घरेलू व्यापक आर्थिक आंकड़ों और प्रमुख राज्य चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के कारण घरेलू बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सोमवार को नई रिकॉर्ड पर पहुंच कर क्लोज हुई. बीएसई पर सेंसेक्स 1331 अंकों के उछाल के साथ 68,852 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 2.06 फीसदी के उछाल के साथ 20,684 पर क्लोज हुआ. वहीं, बीएसई पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार कैपिटल 5.67 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 343.35 लाख करोड़ रुपये हो गया.
आज का बाजार
आज के बाजार में टॉप गेनर के लिस्ट में आयशर मोटर्स, अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट, बीपीसीएल रहे. वहीं, एचडीएफसी लाइफ, ब्रिटानिया, एचसीएल टेक, टीसीएस ने गिरावट के साथ कारोबार किया है. आज बाजार बाजार की नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. कारोबारी हफ्ते के पहले दिन निफ्टी फार्मा और मीडिया को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए है.