मुंबई:साल 2023 के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स ने 204 अंकों की गिरावट के साथ 72,206 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 21,726 पर क्लोज हुआ.
व्यक्तिगत शेयरों में टाटा मोटर्स के शेयर 801 रुपये के नए शिखर पर पहुंच गए क्योंकि शुक्रवार के इंट्राडे कारोबार में भारी मात्रा में कारोबार के दौरान बीएसई पर 6 फीसदी की तेजी आई. अब तक कैलेंडर वर्ष 2023 में टाटा मोटर्स ने अपने मार्केट कैप को दोगुना से अधिक देखा है, जो कि एक्सचेंजों पर 107 प्रतिशत बढ़ गया है. इस बीच, शुक्रवार को टाटा मोटर्स , टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, नेस्ले इंडिया, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और मारुति सुजुकी के शेयर बीएसई सेंसेक्स पर टॉप पर कारोबार करते दिखें.