शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर हुआ बंद, सेंसेक्स पहली बार 72,000 के पार, निफ्टी भी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर - स्टॉक मार्केट
STOCK MARKET CLOSED- कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन स्टॉक मार्केट हरे निशान पर बंद हुआ. बता दें कि आज पहली बार सेंसेक्स 72,000 के पार पहुंच गया है, जो अब तक का सर्वकालिक उच्चतम स्तर है. बीएसई पर सेंसेक्स 680 अंकों के उछाल के साथ 72,016 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.96 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,647 पर बंद हुआ. पढ़ें पूरी खबर...
मुंबई:कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 680 अंकों के उछाल के साथ 72,016 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.96 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,647 पर बंद हुआ. आज के कारोबार के दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंडाल्को, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, एनटीपीसी, ब्रिटानिया, ओएनजीसी, अडाणी एंटरप्राइजेज ने गिरावट के साथ कारोबार किया है.
सभी सेक्टर के बीच, ऑटो, बैंक और मेटल इंडेक्स 0.5-1 फीसदी ऊपर हैं, जबकि ऑयल एंड गैस और पावर में बिकवाली देखी गई है. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक सपाट कारोबार किए है.
दिन का कारोबार मजबूत वैश्विक संकेतों के समर्थन से, 27 दिसंबर को बुल्स स्ट्रीट पर जोरदार पर्फामेंस के साथ लौट आए है. आज दिन के कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 72,000 के पार पहुंच गया है, जो रिकॉर्ड ऊंचाई है. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 21594.05 अंक के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है. घरेलू बाजारों को बहुत अधिक समर्थन अमेरिका से मिला जहां S&P 500 सूचकांक सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है.
सुबह का कारोबार कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 155 अंकों के बढ़ोतरी के साथ 71,492 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.27 फीसदी के उछाल के साथ 21,498 पर खुला.