मुंबई:कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर क्लोज हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 280 अंकों के बढ़ोतरी के साथ 71,387 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.49 फीसदी के उछाल के साथ 21,454 पर क्लोज हुआ. कारोबार के दौरानइनफार्मेशन टेक्नोलॉजी को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रीय इंडेक्स हरे निशान में कारोबार किए है.
आज के कारोबार के दौरान दिविज लैबोरेट्रीज, हिरो मोटोकॉर्प, एनटीपीसी, एम एंड एम टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, टीसीएस ने गिरावट के साथ कारोबार किया है. इंफोसिस के शेयर आज ट्रेडिंग के दौरान निफ्टी के टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे है, क्योंकि एक वैश्विक ग्राहक द्वारा सितंबर में कंपनी के साथ साइन एमओयू को टर्मिनेट कर दिया गया है. वहीं, अडानी ग्रीन ने प्रमोटर को 6.31 करोड़ परिवर्तनीय वारंट जारी करने को मंजूरी दी है, जिससे कंपनी के शेयर में उछाल देखने को मिला है.