दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजार हरे निशान पर बंद, सेंसेक्स 180 अंक ऊपर, विप्रो रहा टॉप गेनर

STOCK MARKET CLOSED- कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर हुआ बंद. बीएसई पर सेंसेक्स 180 अंकों के उछाल के साथ 71,053 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.37 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,334 पर बंद हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

STOCK MARKET CLOSED
शेयर बाजार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 22, 2023, 3:36 PM IST

मुंबई: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिनशेयर बाजार हरे निशान पर हुआ बंद. बीएसई पर सेंसेक्स 180 अंकों के उछाल के साथ 71,053 परक्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.37 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,334 परबंद हुआ. आज विप्रो, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, मारुती सुजुकी ने उछाल के साथ कारोबार किया है. वहीं, वरुण बेवरेज, पॉलिकैब इंडिया, आईआईएफएल फाइनेंस, गुजरात अंबुजा ने गिरावट के साथ कारोबार किया है.

ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के मुताबिक अडाणी ग्रीन एनर्जी अगले साल 2 अरब डॉलर का कर्ज जुटाने की योजना बना रही है. बैंकों को छोड़कर, अन्य सभी क्षेत्रीय सूचकांक ऑटो, पूंजीगत सामान, स्वास्थ्य सेवा, तेल और गैस में 1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ हरे रंग में बंद हुए, जबकि सूचना प्रौद्योगिकी, धातु और रियल्टी में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा.

सुबह का कारोबार
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 68 अंकों के बढ़ोतरी के साथ 70,923 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.19 फीसदी के उछाल के साथ 21,295 पर ओपन हुआ. प्री-ओपनिंग के दौरान सेंसेक्स, निफ्टी ने ऊंचे स्तर पर कारोबार किया है. वहीं, आज के कारोबार के दौरान एलआईसी के शेयर उच्चतम स्तर

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details