दिल्ली

delhi

शेयर मार्केट में लौटी रौनक, सेंसेक्स 435 अंकों के उछाल के साथ हुआ क्लोज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 21, 2023, 3:33 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 3:50 PM IST

STOCK MARKET CLOSED : कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार मार्केट ग्रीन जोन में क्लोज हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 435 अंकों की तेजी के साथ 70,941 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 21,280 पर बंद हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

STOCK MARKET CLOSED
शेयर बाजार बंद

मुंबई:कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार मार्केट ग्रीन जोन में क्लोज हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 435 अंकों की तेजी के साथ 70,941 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 21,280 पर क्लोज हुआ. गुरुवार को इक्विटी बाजारों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज, वित्तीय, मेटल और बिजली शेयरों के शेयरों में खरीदारी के बीच यह अच्छी बढ़त पर बंद हुआ.

इनके शेयरों में थी तेजी
पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक, टाटा स्टील, एसबीआई, टाइटन, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एयरटेल, टाटा मोटर्स और विप्रो ने सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 0.6 फीसदी से 2.3 फीसदी तक की बढ़त हासिल की है. व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों ने फ्रंटलाइन इंडेक्स को पीछे छोड़ दिया, क्योंकि वे क्रमशः 1.6 प्रतिशत और 1.69 प्रतिशत चढ़ गए. सेक्टर में निफ्टी मीडिया में 2.6 फीसदी बढ़त देखी गई. वहीं, निफ्टी मेटल और निफ्टी पीएसयू बैंक की अगुवाई में सभी सूचकांक ऊंचे स्तर पर बंद हुए.

रेड जोन में ओपन हुआ था बाजार
कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला था. बीएसई पर सेंसेक्स 500 से अधिक अंकों की भारी गिरावट के साथ 70,106 पर ओपन हुआ था. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 21,021 पर खुला था. गुरुवार की सुबह सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. एक्सिस बैंक, सन फार्मा और जेएसडब्ल्यू स्टील काफी ज्यादा घाटे में कारोबार करते नजर आए थे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 21, 2023, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details