दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मामूली बढ़त के साथ सेंसेक्स-निफ्टी बंद, ऑटो, पावर, फार्मा में दिखी तेजी - BSE Sensex

STOCK MARKET CLOSED- शेयर बाजार ग्रीन जोन हुआ बंद. बीएसई पर सेंसेक्स 82 अंकों के उछाल के साथ 69,633 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.19 फीसदी के बढ़त के साथ 20,945 पर बंद हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

STOCK MARKET CLOSED
शेयर बाजार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2023, 3:32 PM IST

मुंबई:कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार सपाट पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 82 अंकों के उछाल के साथ 69,633पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.19 फीसदी के बढ़त के साथ 20,945पर बंद हुआ.आज के कारोबार के दौरान टॉप गेनर के लिस्ट में एनटीपीसी, हिरो मोटर, पावर ग्रिड, आयशर मोटर्स शामिल रहे. वहीं, टीसीएस, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व गिरावट के साथ कारोबार किया है. आज के कारोबार के दौरानऑटो, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, फार्मा और पावर शेयरों में खरीदारी दिखी है, जबकि आईटी इंडेक्स 1.5 फीसदी नीचे रहे.

घरेलू बाजारों पर एक नजर
कमजोर घरेलू बाजारों और अमेरिकी डॉलर में सकारात्मक रुख के कारण बुधवार को भारतीय रुपये में गिरावट आई है. हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में रातोरात गिरावट और भारत के अनुकूल व्यापक आर्थिक आंकड़ों ने गिरावट को कम कर दिया है. भारत की सीपीआई मुद्रास्फीति अक्टूबर 2023 में 4.87 फीसदी की तुलना में नवंबर 2023 में घटकर 5.55 फीसदी हो गई है. भारत की आईआईपी सितंबर 2023 में 6.2 फीसदी की तुलना में अक्टूबर 2023 में 11.7 फीसदी बढ़ गई.

सुबह का कारोबार
हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ खुला था. बीएसई पर सेंसेक्स 57 अंकों के गिरावट के साथ 69,493पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.09 फीसदी के गिरावट के साथ 20,887 पर खुला.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details