मुंबई:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. आज के कारोबार के बाद शेयर मार्केट ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 76 अंकों के उछाल के साथ 69,902 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.13 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 20,997 पर क्लोज हुआ. आज के कारोबार के दौरान यूपीएल, अल्ट्रा टेक सीमेंट, ओएनजीसी, अडाणी एंटरप्राइजेज टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. डॉ रेड्डी, बीपीसीएल, सीपला, एक्सिस बैंक ने गिरावट के साथ कारोबार किए है.
ये शेयर रहे आगे
सेक्टर के लिहाज से फार्मा को छोड़कर सभी सूचकांक ऊंचे स्तर पर कारोबार किए है. वहीं, मीडिया और पीएसयू बैंक सूचकांक आगे रहे. सेक्टोरल मोर्चे पर, फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी नीचे रहे, जबकि एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी 0.5 फीसदी ऊपर रहे. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.5 फीसदी ऊपर रहे. भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी, आईआरएफसी, एचडीएफसी बैंक, अदानी एंटरप्राइजेज और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज एनएसई पर सबसे सक्रिय शेयरों में से एक रहे.