मुंबई:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ क्लोज हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 665 अंकों के गिरावट के साथ 71,360 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसी पर निफ्टी 0.19 फीसदी के गिरावट के साथ 21,512 पर क्लोज हुआ. आज के कारोबार के दौरान अडाणी पोर्ट्स, पावर ग्रीड, एचसीएल, हीरो मोटोकॉर्प टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, यूपिएल, नेशले इंडिया, दिवि, एसबीआई ने गिरावट के साथ कारोबार किया है. सेक्टरों में, एफएमसीजी, फार्मा और मेटल सूचकांकों में 1 फीसदी की गिरावट आई, जबकि पावर और रियल्टी सूचकांकों में 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
वहीं, एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (एएमएफआई) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय इक्विटी बाजारों में निरंतर प्रवाह और रैली के कारण दिसंबर में भारतीय म्यूचुअल फंड मैनेजमेंट ऑफ इंडस्ट्री के तहत संपत्ति पहली बार 50 ट्रिलियन (50 लाख करोड़ रुपये) से ऊपर पहुंच गई. एसआईपी के माध्यम से निवेश भी दिसंबर में बढ़कर 17,610 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले महीने में 17,073 करोड़ रुपये था.