मुंबई:पिछले दो दिन के गिरावट के बाद शेयर बाजार आज ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 532 अंकों के बढ़ोतरी के साथ 71,889 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.65 फीसदी के उछाल के साथ 21,656 पर बंद हुआ. आज के कारोबार के दौरान बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, टाटा कंज्यूमर, ओएनजीसी टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल है. वहीं, बीपीसीएल, एलटी माइंडट्री, हीरो मोटोकॉर्प, डॉ. रेडी ने गिरावट के साथ कारोबार किए है.
आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, रिलायंस पावर और सोभा एनएसई पर सबसे सक्रिय शेयरों में से एक रहे हैं. सेक्टरों में रियल्टी इंडेक्स 6 फीसदी, पावर इंडेक्स 2 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 1 फीसदी रहे है. रियल्टी में शामिल होने पर, वित्तीय सेवाओं और तेल और गैस क्षेत्रों सहित सभी क्षेत्रों ने भी 4 जनवरी को अच्छा प्रदर्शन किए है. वहीं,भारतीय रुपया पिछले बंद 83.28 के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 83.23 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.