मुंबई:कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद. बीएसई पर सेंसेक्स 379 अंकों के गिरावट के साथ 71,892 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.36 फीसदी के गिरावट के साथ 21,663 पर बंद हुआ. आज के कारोबार के दौरान कोल इंडिया लिमिटेड, अडाणी पोर्ट, सन फार्मा, दिवि की लेबोरिटी टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, आयशर मोटर्स, एम एंड एम, अल्ट्रा टेक सीमेंट, एल एंड टी ने गिरावट के साथ कारोबार किए है.
दिसंबर 2023 में, अडाणी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने 35.65 एमएमटी कार्गो वॉल्यूम को संभाला, जिसके परिणामस्वरूप साल-दर-साल (YoY) 42 फीसदी की मजबूत वृद्धि हुई. साल-दर-साल आधार पर ड्राई बल्क कार्गो हैंडलिंग में 63 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि कंटेनरों की हैंडलिंग में 28 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई.