मुंबई:कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ. कमजोर वैश्विक धारणा और एचडीएफसी बैंक की मंदी के कारण बुधवार को बेंचमार्क में तेजी से गिरावट आई. बीएसई सेंसेक्स 1,628.02 अंक गिरकर 71,500 के स्तर पर क्लोज हुआ. वहीं, निफ्टी 2.09 फीसदी गिरकर 21,571 अंको पर बंद हुआ.
बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की कटौती और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.9 फीसदी की गिरावट के मुकाबले दोनों बेंचमार्क 2 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.एचडीएफसी बैंक में आज 8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है, इसके बाद टाटा स्टील, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज का का स्थान रहा.