दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम - शेयर मार्केट हुआ धड़ाम

Stock Market Crash today: बीएसई सेंसेक्स 1,628.02 अंक गिरकर 71,500 के स्तर पर क्लोज हुआ. वहीं, निफ्टी 2.09 फीसदी गिरकर 21,571 अंको पर बंद हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 17, 2024, 3:42 PM IST

Updated : Jan 17, 2024, 3:57 PM IST

मुंबई:कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ. कमजोर वैश्विक धारणा और एचडीएफसी बैंक की मंदी के कारण बुधवार को बेंचमार्क में तेजी से गिरावट आई. बीएसई सेंसेक्स 1,628.02 अंक गिरकर 71,500 के स्तर पर क्लोज हुआ. वहीं, निफ्टी 2.09 फीसदी गिरकर 21,571 अंको पर बंद हुआ.

बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की कटौती और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.9 फीसदी की गिरावट के मुकाबले दोनों बेंचमार्क 2 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.एचडीएफसी बैंक में आज 8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है, इसके बाद टाटा स्टील, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज का का स्थान रहा.

क्षेत्रों में, निफ्टी बैंक, वित्तीय सेवाएं और निजी बैंक सूचकांकों में 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई. निफ्टी मेटल इंडेक्स 3 फीसदी और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.7 फीसदी टूट गया.

अन्य एशियाई बाजारों के कमजोर रुख और बैंक शेयरों में भारी बिकवाली से बुधवार को स्थानीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुला था. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,371.23 अंक गिरकर 71,757.54 अंक पर आ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 395.35 अंक टूटकर 21,636.95 पर कारोबार कर रहा था.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 17, 2024, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details