शेयर बाजार लाल निशान पर हुआ बंद, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज
stock market closed: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार में नरमी देखी गई. बीएसई सेंसेक्स 199 अंक गिरकर 73,129 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 0.29 फीसदी गिरकर 22,032 अंको पर बंद हुआ. पढ़ें पूरी खबर...
मुंबई:वैश्विक माहौल में नरमी के कारण मंगलवार को बाजार की बढ़त सीमित रही और बेंचमार्क सूचकांक 0.29 फीसदी तक फिसल गए. रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक, एयरटेल और विप्रो के दबाव में एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 199 अंक गिरकर 73,129 के स्तर पर बंद हुआ. दूसरी ओर, निफ्टी 0.29 फीसदी गिरकर 22,032 के स्तर पर बंद हुआ.
बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.31 फीसदी की गिरावट देखी गई और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ व्यापक बाजार भी अग्रणी सूचकांकों के साथ गिर गए. सेक्टरों में निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 1.95 फीसदी, निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1.3 फीसदी और निफ्टी फार्मा में 1.14 फीसदी की गिरावट आई. निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई.
लाल निशान पर हुई थी बाजार की शुरुआत :कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था. बीएसई पर सेंसेक्स 153 अंकों के गिरावट के साथ 73,169 पर ओपन हुआ था. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.08 फीसदी के गिरावट के साथ 22,080 पर खुला था. आज के कारोबार के दौरान पीएनसी इंफ्रा, एंजेल वन, जियो फाइनेंशियल फोकस में थे.
सोमवार बाजार में दिखा था उछाल : शेयर बाजार सोमवार को नया ऐतिहासिक शिखर छूने के बाद बंद हुआ था. बीएसई पर सेंसेक्स 801 अंकों के उछाल के साथ 73,369 पर क्लोज हुआ था. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.99 फीसदी के बढ़ोतरी के 22,111 साथ पर बंद हुआ था. कारोबारी सत्र के दौरान वीप्रो, ओएनजीसी, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रही थी. वहीं, एचडीएफसी लाइफ, बजाज फाइनेंस, हिंडलको, बजाज फाइनर्स ने गिरावट के साथ कारोबार किया था.