मुंबई: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार की क्लोजिंग उछाल के साथ हुई. बीएसई पर सेंसेक्स 602 अंकों के बढ़त के साथ 64,965 पर बंद हुआ. एनएसई पर निफ्टी 50 0.95 फीसदी के उछाल के साथ 19,414 पर क्लोज हुआ. आज के कारोबारी मार्केट में टॉप गेनर के लिस्ट में हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, हिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो शामिल रहे. वहीं, सिप्ला, टाटा मोटर्स, टाइटन कंपनी, हिन्द. यूनिलीवर, SBI ने गिरावट के साथ कारोबार किया है. निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.1 फीसदी गिर गया.
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन ग्रीन जोन में क्लोज हुआ स्टॉक मार्केट - share market news
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में रौनक देखने को मिली है. बीएसई पर सेंसेक्स 602 अंकों के बढ़त के साथ 64,965 पर बंद हुआ. एनएसई पर निफ्टी 0.92 फीसदी के उछाल के साथ 19,407 पर क्लोज हुआ. पढ़ें पूरी खबर...(Share Market, Share Bazar, BSE, SENSEX, NSE, NIFTY, STOCK MARKET, MARKET CLOSED, Closing Bells, Share Bazar, Today market, November 3)
Published : Nov 6, 2023, 3:34 PM IST
|Updated : Nov 6, 2023, 4:57 PM IST
वहीं, डिविस लैब्स, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, ब्रिटानिया, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, कोल इंडिया, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट 1.5 फीसदी के बीच बढ़त के साथ टॉप पर रहें. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त देखी गई.
बता दें, शुरुआती कारोबार में रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे बढ़कर 83.15 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अक्टूबर में अमेरिकी नौकरी वृद्धि उम्मीद से कम रहने के बाद अमेरिकी मुद्रा के अपने ऊंचे स्तर से गिरने के बाद रुपये में तेजी आई है. वहीं, सोने और चांदी के दाम में भी आज भारी गिरावट देखी गई.